

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए 25 उप निरीक्षकों (Sub-Inspector) को पदोन्नत कर निरीक्षक (Inspector) बना दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को जल्द ही थानेदार के तौर पर नई जगहों पर पदस्थ किया जाएगा।
प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है, जिसमें उन सभी पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। माना जा रहा है कि प्रमोशन के बाद कई जिलों में थानेदारी का कार्यभार भी बदलेगा।