पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। जिले में अपराध, अवैध शराब, जुआ और सट्टा कारोबार पर नकेल कसने पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना कुण्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त 2025 को सायबर सेल और थाना स्टाफ की संयुक्त टीम ने ग्राम प्राणकांपा में सार्वजनिक मंच के सामने घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान आरोपी मनोज चंद्राकर पिता स्व. शिवकुमार चंद्राकर (उम्र 25 वर्ष), निवासी प्राणकांपा थाना कुण्डा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक सफेद बोरी में रखी 29 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद), कुल 5.220 बल्क लीटर, कीमत 2320 रुपये जब्त की गई।
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना कुण्डा प्रभारी महेश प्रधान ने अपनी टीम के साथ किया। पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर पूरी तरह से नकेल कसने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब, जुआ और सट्टे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा और किसी भी स्तर पर अपराधियों को ढील नहीं दी जाएगी।