कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

पटेल (मरार) समाज का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल, समनापुर को 50 लाख की भवन निर्माण, जोराताल में शाकंभरी चौक निर्माण की घोषणा

Advertisement

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित जिला पदाधिकारी शपथ ग्रहण एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं मां शाकंभरी देवी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से की। सभी ने समाज की एकता और प्रगति की मंगलकामना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समारोह में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शासकीय सेवा में एक वर्ष के भीतर नियुक्त 15 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों और 53 जनप्रतिनिधियों पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य को भी सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज की मांगों को पूरा करते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने ग्राम समनापुर में 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कराने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्राम जोराताल चौक पर मां शाकंभरी देवी का भव्य चौक विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शपथ दिलाई और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पटेल समाज मेहनत, लगन और ईमानदारी का प्रतीक है। समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा और सेवा क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि पूरे समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष विजय पाटिल, जिला पंचायत सभापति सुमित्रा विजय पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, समाजसेवी वीर सिंह पटेल, परदेशी पटेल, धर्मेंद्र पाटिल, शंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी एवं नागरिक सम्मिलित हुए।

पटेल (मरार) समाज का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल, समनापुर को 50 लाख की भवन निर्माण, जोराताल में शाकंभरी चौक निर्माण की घोषणा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज के पदाधिकारियों और प्रतिभावान बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि पटेल समाज मेहनतकश, कर्मठ और अनुशासित समाज है। इसकी असली ताकत खेती-किसानी और संगठन की एकता में है। उन्होंने समाज से इस परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के सहयोग से विकास के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस उपमुख्यमंत्री पद पर आपके बीच सेवा कर रहा हूँ, वह केवल आपके सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि पटेल समाज से कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के श्री प्रेमचंद पटेल पहले विधायक चुने गए हैं। उन्होंने इसे समाज के बढ़ते प्रभाव और राजनीतिक जागरूकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के युवा शिक्षा, राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्रों में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे। समाज की प्रगति के लिए संगठन और शिक्षा को सबसे मजबूत आधार बताते हुए उन्होंने उपस्थित जनों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर प्रयास करने का आग्रह किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि पटेल समाज ने पुरानी परंपराओं और संस्कृतियों को आज भी जीवित रखा है। समाज खेती-किसानी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश में पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि पटेल समाज के लोग बहुत ही सरल, सहज और आत्मीय स्वभाव के होते हैं। मेहनत और ईमानदारी इनके जीवन का आधार है। अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि खेती-किसानी केवल आजीविका का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और समाज की पहचान है। पटेल समाज ने अपनी मेहनत से प्रदेश की कृषि उत्पादन में अहम योगदान दिया है। आज की युवा पीढ़ी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहकर समाज और प्रदेश की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।

ग्राम समनापुर को मिला 50 लाख का भवन, जोराताल में बनेगा मां शाकंभरी देवी चौक

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज की मांगों को पूरा करते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने ग्राम समनापुर में 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कराने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्राम जोराताल चौक पर मां शाकंभरी देवी का भव्य चौक विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। घोषणा के बाद समाज के लोगों में उत्साह का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हुई है।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!