कवर्धा में विजयादशमी पर होगा भव्य जगराता, भजन सम्राट सोनू भाटिया देंगे प्रस्तुति


कवर्धा। विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण माहौल के बीच मातारानी का भव्य जगराता आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 2 अक्टूबर की रात 8 बजे से गांधी मैदान, कवर्धा में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक एवं भजन सम्राट सोनू भाटिया (कोरबा) माता रानी के भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि भक्तिरस से ओतप्रोत यह जगराता नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिवार कवर्धा की ओर से किया जा रहा है। अध्यक्ष चंद्रवंशी ने नगरवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर भक्तिमय माहौल का लाभ लेने की अपील की है।
