

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद के साथ ही कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
