छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

दिवाली से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल तय, गृह विभाग ने तैयार की रूपरेखा

Advertisement

रायपुर। दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के महकमे में बड़े स्तर पर तबादलों का दौर शुरू होने वाला है। गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के व्यापक फेरबदल की रूपरेखा तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग में बड़ा बदलाव संभव है। बताया जा रहा है कि यह आदेश किसी भी वक्त, त्योहार से पहले जारी हो सकता है।

सुजीत कुमार को कोरबा, अंकिता शर्मा को धमतरी भेजे जाने की चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक 2010 बैच के आईपीएस सुजीत कुमार को कोरबा, 2011 बैच के प्रशांत कुमार ठाकुर को पीएचक्यू, 2013 बैच के जितेन्द्र शुक्ला को राजनांदगांव, 2015 बैच के सिद्धार्थ तिवारी को कवर्धा, उदय किरण को सूरजपुर, प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती, 2017 बैच के सुनील शर्मा को महासमुंद और 2018 बैच की अंकिता शर्मा को धमतरी भेजे जाने की संभावना है।

रायगढ़ में त्रिलोक बंसल और मोहित गर्ग frontrunner, दिव्यांग पटेल को CAF में कमांडेंट पद की तैयारी

रायगढ़ जिले के लिए 2016 बैच के त्रिलोक बंसल और 2013 बैच के मोहित गर्ग को एसपी पद के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वहीं, वर्तमान एसपी दिव्यांग पटेल (2014 बैच) को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की किसी बटालियन में कमांडेंट के रूप में पदस्थ किया जा सकता है।

विवादों के बावजूद मुंगेली और बलरामपुर के एसपी फिलहाल यथावत

सूत्रों का कहना है कि मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (2013 बैच) और बलरामपुर एसपी वैभव रमणलाल बैंकर (2019 बैच) – हालिया विवादों के बावजूद – फिलहाल अपनी जगह पर बने रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि सरकार “सुशासन” के लक्ष्य के तहत दोनों अधिकारियों को सुधार और बेहतर परिणाम देने का अवसर देना चाहती है।

कुछ अधिकारी मुख्यालय या प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

इस बीच, 2012 बैच के आशुतोष सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र सिंह छवई (2012) और सूरज सिंह परीहार (2015) को मुख्यालय या अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ किए जाने की चर्चा है।

इन जिलों के एसएसपी के प्रदर्शन से सरकार संतुष्ट

सूत्रों के अनुसार, सरकार रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (2011), दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल (2012), बिलासपुर के एसएसपी रजनीश सिंह (2012), सुरगुजा के एसएसपी राजेश अग्रवाल (2012), बेमेतरा के एसएसपी रामकृष्ण साहू (2012) और जांजगीर के एसपी विजय पांडे (2016) के प्रदर्शन से संतुष्ट है। इन अधिकारियों को दिसंबर 2025 तक यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया गया है।

अंतिम समय में बदलाव की संभावना बरकरार

सत्ता के गलियारों से मिली जानकारी के अनुसार, तबादला सूची को लेकर अंतिम तैयारी पूरी कर ली गई है। हालांकि, आदेश जारी होने से पहले अंतिम क्षणों में फेरबदल या विलंब की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!