छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर छात्रों के लिए खुशखबरी : 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, आगामी 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थान चाहे वे सरकारी हों या निजी इस दिन बंद रहेंगे।
सरकार के इस निर्णय से छात्रों और शिक्षकों दोनों को राज्योत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि इस वर्ष 1 नवंबर शनिवार को पड़ रहा है, जिसके चलते सरकारी कार्यालयों में पहले से ही साप्ताहिक अवकाश है। अब विद्यार्थियों के लिए भी इस दिन अवकाश की घोषणा से यह दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का रूप लेगा।
छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस हर वर्ष 1 नवंबर को मनाया जाता है। वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। राज्योत्सव के इस विशेष अवसर पर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी और झांकियों का आयोजन किया जाएगा।






