छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन रहेगा व्यस्त, नवा रायपुर से लेकर राजनांदगांव तक कई अहम कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भरा रहेगा। वे सुबह से लेकर देर शाम तक रायपुर और राजनांदगांव के विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर प्रदेश के विकास और जनभागीदारी का संदेश देंगे।

सुबह की शुरुआत राजभवन से, नवा रायपुर में देखेंगे ‘सूर्यकिरण’ एयर शो
मुख्यमंत्री सुबह 10:10 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगे, जहां उनका आरक्षित कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद वे 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर के संथ लेक में आयोजित ‘सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले’ का अवलोकन करेंगे। भारतीय वायुसेना की यह रोमांचक प्रस्तुति राज्योत्सव के आकर्षण का केंद्र होगी।

 राजनांदगांव दौरा – विकास और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में शिरकत
मुख्यमंत्री दोपहर 12:35 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। वहां 1:10 बजे वे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और स्पीकर हाउस में आरक्षित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद 2:10 बजे मुख्यमंत्री उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात 2:35 बजे वे स्टेट स्कूल ग्राउंड में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में भाग लेंगे, जहां प्रदेशभर से आई महिलाएं आत्मनिर्भरता की प्रेरणादायक कहानियां साझा करेंगी।

शाम को राज्योत्सव समापन समारोह में होंगे शामिल
राजनांदगांव प्रवास के बाद मुख्यमंत्री 3:55 बजे रायपुर लौटेंगे और शाम 5 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्य अलंकरण एवं रजत महोत्सव समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।

दिन का समापन मुख्यमंत्री निवास पर
राज्योत्सव कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रात 7:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होकर मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर लौटेंगे, जहां उनके दिनभर के कार्यक्रम का समापन होगा।

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रमुख कार्यक्रम एक नजर में:

  • ‘सूर्यकिरण’ एयरोबेटिक डिस्प्ले, नवा रायपुर
  • उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ, राजनांदगांव
  • ‘लखपति दीदी सम्मेलन’, राजनांदगांव
  • राज्य अलंकरण एवं रजत महोत्सव समापन समारोह, नवा रायपुर

आज का दिन मुख्यमंत्री के लिए न केवल व्यस्त, बल्कि विकास, सम्मान और सशक्तिकरण के संगम का प्रतीक रहेगा।

State Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!