नवा रायपुर के सेंध लेक में सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का रोमांचक एयर शो, नौ हॉक जेट्स का शानदार प्रदर्शन; देखें पूरा वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन अवसर पर नवा रायपुर के सेंध लेक क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) ने बुधवार को रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया। सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें नौ हॉक Mk-132 जेट विमानों ने आसमान में अद्भुत फॉर्मेशन बनाकर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस भव्य समारोह में भीड़ उमड़ पड़ी। शो शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी फंसे रहे।
रोमांच से भर दिया आसमान
टीम लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के नेतृत्व में नौ जेट विमानों ने ‘हार्ट इन द स्काई’, ‘तिरंगा ट्रेल’, ‘बॉम्ब बर्स्ट’ और ‘एरोहेड’ जैसी मशहूर फॉर्मेशन प्रदर्शित कीं। हर करतब पर तालियों और जयकारों की गूंज से पूरा क्षेत्र उत्साह से भर उठा। टीम में शामिल स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ से ही हैं, ने कहा कि अपने प्रदेश की धरती पर प्रदर्शन करना उनके लिए “बेहद गर्व का पल” है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने लाइव कमेंट्री के जरिए हर स्टंट की रोमांचक जानकारी दर्शकों तक पहुंचाई।
राज्य के लिए गर्व का क्षण
यह आयोजन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन भी रहा। युवाओं में विमानन के प्रति उत्साह जगाने वाले इस शो ने लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। राज्योत्सव के 25वें वर्ष पर हुआ यह शानदार एयर शो आने वाले कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ की यादों में दर्ज रहेगा।





