प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे रायपुर: पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर पहुंचने की संभावना, तैयारियां तेज

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह दूसरी बार रायपुर आने वाले हैं। इस बार वे नया रायपुर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं भाजपा संगठन भी अलग स्तर पर सक्रिय हो गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि पीएम इस बार कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (प्रदेश भाजपा कार्यालय) का दौरा कर सकते हैं। यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी भाजपा के इस प्रमुख कार्यालय में कदम रखेंगे।
सूत्रों के अनुसार, 28 नवंबर की शाम पीएम के रायपुर पहुंचने के बाद विमानतल से लेकर ठाकरे परिसर तक रोड शो प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेतृत्व में गहमागहमी बढ़ गई है। पीएमओ से अंतिम मंजूरी का इंतजार है, हालांकि संगठन ने इसे लगभग तय मानकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अब तक रायपुर के अपने दौरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचे थे। रात्रि विश्राम के दौरान भी उन्होंने ठाकरे परिसर नहीं देखा, लेकिन इस बार दौरे के क्रम में भाजपा संगठन ने उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है। भाजपा सूत्रों की मानें तो मंजूरी मिलते ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
दौरे के दिन ठाकरे परिसर को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील किया जाएगा। परिसर में केवल उन्हीं व्यक्तियों का प्रवेश होगा जिनका नाम अधिकृत सूची में शामिल होगा। प्रधानमंत्री वहां कितनी देर रुकेंगे, यह पीएमओ के अंतिम शेड्यूल के साथ साफ होगा।
इधर भाजपा संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर भी विशेष तैयारियां कर रहा है। विमानतल से ठाकरे परिसर तक रास्ते में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बनाए जाएंगे। इनमें पार्टी नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों और नृत्य दलों की उपस्थिति भी रहेगी। इससे पहले 31 अक्टूबर के दौरे में भी इसी तरह के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, हालांकि उस समय कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया था।
प्रधानमंत्री की इस संभावित ऐतिहासिक यात्रा को देखते हुए भाजपा संगठन के भीतर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है, वहीं सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा लगातार जारी है।





