छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, शासन ने जारी किए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 13 अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार के आदेश जारी कर दिए। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से यह आदेश सचिव रजत कुमार द्वारा जारी किए गए। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिससे प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण पुनर्संरेखन माना जा रहा है।

जारी आदेश के मुताबिक, राज्य शासन ने विभिन्न विभागों और जिलों में तैनात अधिकारियों की नई पदस्थापना तय की है। कई अधिकारियों को विभागीय स्तर पर नई भूमिका दी गई है, जबकि कुछ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी अपने नए पदस्थापना स्थल में शीघ्र कार्यभार ग्रहण करें, ताकि प्रशासनिक कार्यों में कोई व्यवधान न आए।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, शासन ने जारी किए आदेश

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, शासन ने जारी किए आदेश

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, शासन ने जारी किए आदेश

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button