अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासहसपुर लोहारा
कवर्धा में सनसनी: नवविवाहित महिला का शव सेप्टिक टैंक से बरामद, ससुराल पक्ष हिरासत में


घटना की सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास का इलाका सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं।
पुलिस के अनुसार, मृतका कमानी निषाद ने कुछ महीने पहले लव मैरिज कर भेजराज पटेल से विवाह किया था। ग्रामीणों के अनुसार, शादी के बाद से ही कमानी के ससुराल पक्ष से उसके संबंध तनावपूर्ण थे और आए दिन विवाद की बातें सुनने में आती थीं।
दो महीने पहले कमानी के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहारा थाना में दर्ज कराई थी। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। अब सेप्टिक टैंक से शव मिलने के बाद मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है।
घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। कई ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर हत्या का संदेह जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि कमानी के साथ अक्सर मारपीट की शिकायतें सुनने में आती थीं। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी के अनुसार, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना—सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मृतका के फोन रिकॉर्ड, रिश्तों में तनाव, पुराने विवाद और गुमशुदगी रिपोर्ट से जुड़े अहम बिंदुओं को भी जांच के दायरे में लिया है।
घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में शोक और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में भी महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
कबीरधाम पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और दोषियों को हर हाल में कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।

