छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे रायपुर, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने उनके आगमन की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि शाह का यह दौरा प्रदेश में चल रही युवा-उन्मुख गतिविधियों और विशेषकर बस्तर ओलंपिक को नई ऊर्जा देगा।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार रात लगभग 10 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे मेंफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे के दौरान उनका कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा।

अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:30 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:45 बजे उनके जगदलपुर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वे शाम 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी, स्थानीय समुदाय और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर ओलंपिक की विशेषता यह रही है कि इसमें नक्सल पीड़ित, आत्मसमर्पित नक्सली और सामान्य युवा प्रतिभागियों ने समान रूप से हिस्सा लिया है। ऐसे आयोजनों में केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी युवाओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बस्तर ओलंपिक का आयोजन नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति, खेल और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। अमित शाह की उपस्थिति से इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है।

समापन समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह जगदलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिससे उनका दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास संपन्न होगा। इस दौरान कार्यक्रमों और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button