लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगा चुनाव, वोटों की गिनती 4 जून को, जानें कब-कब होगी वोटिंग
19 अप्रैल को बस्तर, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर तथा 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में होगा मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये जानकारी दी है. चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में होंगे चुनाव. लोकसभा चुनाव: पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगा चुनाव, वोटों की गिनती 4 जून को होगा.
छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगा चुनाव-
राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के लिहाज से अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक माना जाता है. सत्ता परिवर्तन के बाद अब यहां बीजेपी की सरकार है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वहीं 2 कांग्रेस के खाते में है. राज्य का इतिहास देखें तो बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश में है. कांग्रेस इस चुनाव में सीट हासिल कर खुद को मजबूत विपक्ष के रूप में स्थापित करने की कोशिश में लगी हुई है.
[pdf-embedder url=”https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2024/03/Final-Press-Note-CG.pdf” title=”Final Press Note CG”]