छत्तीसगढ़
एन एच मतलब “नहीं है’ … इसलिए 60 किमी तक गड्ढों में सड़क ढूंढ़कर चलें

ये तस्वीर नेशनल हाइवे- 130 ए की है। पोंडी से पंडरिया होते हुए मुंगेली तक 60 किमी यह सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जगह-जगह सिर्फ गड्ढे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। अगर वाहन चालक संभलकर नहीं चले, तो उनके साथ हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
हाइवे पर पोंडी से पंडरिया तक 25 किमी और पंडरिया से करीब 35 किमी दूर मुंगेली है। ये पूरी सड़क खराब हो चुकी है। पंडरिया से मुंगेली मार्ग पर पौनी, खैरा, फास्टरपुर, सिल्ली-दाबो, चातरखार के पास तालाबनुमा गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर आवागमन करते समय वाहनों की लाइन लग जाती है। परेशानी बढ़ रही है।