खेत की झोपड़ी में खून से सनी मिली लाश, गले में बना चारों ओर गोल निशान
![खेत की झोपड़ी में खून से सनी मिली लाश, गले में बना चारों ओर गोल निशान 1 whatsapp image 2024 05 21 at 13114 pm 1716282468](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2024/05/whatsapp-image-2024-05-21-at-13114-pm_1716282468.webp)
कवर्धा जिले में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खेत की झोपड़ी में खून से सनी लाश मिली है। गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घुघली कला गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में खून से सनी लाश देखी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजन और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की पहचान गांव के ही राजू राजपूत (35) के रूप में की गई।
![खेत की झोपड़ी में खून से सनी मिली लाश, गले में बना चारों ओर गोल निशान 2 छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/05/21/whatsapp-image-2024-05-21-at-13113-pm-1_1716282533.jpg)
कवर्धा जिले में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई।
गले को तेज धारदार हथियार से काटा
बताया जा रहा है कि युवक के गले को तेज धारदार हथियार से काटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया है। काटने के कारण चारों ओर से खून बहा है। वहीं लाश के आसपास भी खून ही खून लगा हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस हर एंगल से कर रही तफ्तीश
कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि घुघरी कला में राजू राजपूत की लाश उसके ही खेत के झोपड़ी में मिली है। पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।पुलिस की विशेष टीम डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।