कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

घुमंतू बच्चों को शिक्षा से जोड़ने अभियान निरंतर जारी

बाल अधिकार संरक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम कर रहे लोगों को जागरूक

कवर्धा,। जिला कलेक्टर जनमेज महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षणअधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम द्वारा कार्य योजना अनुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान रेस्क्यू एवं पुनर्वास के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमे बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, नशे की लत, शिक्षा से वंचित अपशिष्ट संग्रहकर्ता सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चे मोबाइल की लत से ग्रसित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संघन अभियान चलाया जा रहा है ।

विकासखंड सहसपुर लोहारा के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शिक्षा से जोड़ने पांच बच्चों को चिन्हांकित कर सूची शिक्षा विभाग दिया गया। साथ ही एक बालक को अपशिष्ट पदार्थ संग्रह करते हुए पाया गया जिसे समझाइए दिया गया और उसके परिवार वालों को जानकारी दिया गया।

जागरूकता अभियान में टीम द्वारा रैली, जागरूता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण, घर-घर जाकर परामर्श आदि माध्यमों से लोगों को बाल अधिकार संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान संयुक्त टीम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, संरक्षण अधिकारी राजाराम चंद्रवंशी, महेश निर्मलकर परियोजना समन्वयक, आरती यादव सुपरवाइजर , रामलाल पटेल सुपरवाइजर शारदा निर्मलकर सुपरवाइजर एवं पुलिस टीम उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button