छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 तथा बकावंड-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आगामी 2 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चोलनार आवासपारा, चोलनार खासपारा,चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1 एवं उड़ियापाल क्रमांक-2, पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड एवं तारापुर क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अधीन आंगनबाड़ी केन्द्र चारगांव तलपारा एवं छिंदगांव आमागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका सहित आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 एवं सरगीगुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नये या पुराने पाठ्यक्रम में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को सम्बन्धित ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी सहायिका, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के महिलाओं, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाएंगे। आवेदिका अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला से 8 वीं तक अध्ययनरत होने तथा बीपीएल परिवार के सदस्य होने पर पृथक-पृथक अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र सम्बन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। इन पदों की पूर्ति सम्बन्धी विस्तृत जानकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल सहित कार्यालय जनपद पंचायत बकावंड, कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी बकावंड और कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-एवं बकावंड-2 के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!