कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार

कबीरधाम में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया:विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा; आरोपी ड्राइवर और हेल्पर फरार

कबीरधाम18 घंटे पहले
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा। - Dainik Bhaskar
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा।

कबीरधाम जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर चिल्फी घाटी में मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों को छुड़ाया। उन्होंने ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चिल्फी घाटी से मध्यप्रदेश के बूचड़खाने में मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर ट्रक कर पकड़ लिया। ट्रक में 25 मवेशी भरे हुए थे।

कबीरधाम में मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया।
कबीरधाम में मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा गया।

ट्रक ड्राइवर और हेल्पर फरार

इधर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देखकर ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की तलाश में जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!