छत्तीसगढ़ में इतने पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही राज्य में डॉक्टरों की भर्तियां होने वाली हैं. खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है. डॉक्टरों की यह भर्तियां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जाएगी.
750 डॉक्टरों की होगी भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा स्वास्थ्य विभाग में जल्द डॉक्टरों की भर्ती होगी, करीब 750 से डॉक्टरो की भर्ती की जाएगी. 10 दिन के भीतर 500 डॉक्टरो की भर्ती होगी. 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. जबकि पीएससी के जरिए रेगुलर डॉक्टरों की भर्तियां होगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही चालू की जाएगी. ऐसे में सरकारी डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है. क्योंकि इन भर्तियों से एक तरफ रोजगार आएगा. वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी ठीक होंगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल डॉक्टरों की कमी है. विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार की तरफ से बताया गया था कि प्रदेश में 5000 पदों पर डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों की भर्ती की जायेगी. यह 750 भर्ती की प्रक्रिया इसी घोषणा के आधार पर की जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग और कई पदों पर डॉक्टरों की भर्तियां करेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में रिक्त पदों को भरे जाएंगे और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. जिससे प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा सके और मरीजों को सही इलाज उपलब्ध हो.
विपक्ष के आरोपों का देंगे जवाब
वहीं विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा सत्ता पक्ष–विपक्ष का जवाब देने के लिए तैयार है, पूरी तन्मयता के साथ हम जवाब देंगे और उनके सवालों का भी स्वागत है. जल्द ही राज्य में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. मंत्री ने कहा राहुल गांधी को सदन में आपने देखा होगा. क्रेडिट लेने के लिए पूरे सदन में पूरे हिंदुओं को हिंसक कहा. जनेऊ पहन लेने या चंदन लगा लेने से कोई हिंदू नहीं होता, राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है. जिसने विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया वो हिंदु हिंसक कैसे हो सकता है, आज विश्व का नजरिया भारत के लिए अलग है.