छत्तीसगढ़

तोड़फोड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में 3 स्थानों पर धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी शिवभजन पिता चंदू यादव (35) मोहगांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। गांव में शनिवार सुबह 3 धार्मिक स्थानों पर तोड़फोड़ की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लगने पर आरोपी शिवभजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार किया।

dbcl 1697292905652aa26977fab 14octkawardha8 shivbhajan

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button