छत्तीसगढ़

ATM मेंटेनेंस करने पहुंचे कर्मचारी तो हुआ चोरी का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

बिलासपुर । में पुलिस ने ATM से पैसे चोरी करने वाले उत्तरप्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ATM में ग्राहकों के पैसे निकालने से पहले कैश शटर में पट्‌टी फंसा देते थे, जिससे रुपए बाहर निकलने के बजाए ATM के शटर में फंस जाता था। ग्राहकों को लगता था कि ATM से पैसा नहीं निकला। वहीं, उनके जाने के बाद बदमाश पट्‌टी हटाकर पैसों को निकाल लेते थे। तोरवा क्षेत्र में रहने वाले विरेंद्र सूर्यवंशी एटीएम मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों का जिला प्रभारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी एसबीआइ के एटीएम बूथ का मेंटेनेंस करती है। शुक्रवार की सुबह शिकायत मिली कि राजकिशोर नगर स्थित एटीएम काम नहीं कर रहा है। जहां ग्राहकों के रुपए मशीन में फंस गए हैं। इस पर वो एटीएम में पहुंचा। जांच के बाद पता चला कि मशीन में तकनीकी समस्या है। 

बिलासपुर । बिलासपुर में पुलिस ने ATM से पैसे चोरी करने वाले उत्तरप्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ATM में ग्राहकों के पैसे निकालने से पहले कैश शटर में पट्‌टी फंसा देते थे, जिससे रुपए बाहर निकलने के बजाए ATM के शटर में फंस जाता था। ग्राहकों को लगता था कि ATM से पैसा नहीं निकला। वहीं, उनके जाने के बाद बदमाश पट्‌टी हटाकर पैसों को निकाल लेते थे। तोरवा क्षेत्र में रहने वाले विरेंद्र सूर्यवंशी एटीएम मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों का जिला प्रभारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी एसबीआइ के एटीएम बूथ का मेंटेनेंस करती है। शुक्रवार की सुबह शिकायत मिली कि राजकिशोर नगर स्थित एटीएम काम नहीं कर रहा है। जहां ग्राहकों के रुपए मशीन में फंस गए हैं। इस पर वो एटीएम में पहुंचा। जांच के बाद पता चला कि मशीन में तकनीकी समस्या है। 

जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की। इसी दौरान राजकिशोर नगर चौक के पास उत्तरप्रदेश पासिंग की कार आती दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोक लिया और कार सवार युवकों से पूछताछ की। इसमें युवकों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज से मिल रहे थे। युवकों को थाने लाकर पूछताछ की। इसमें युवकों ने उत्तरप्रदेश से आकर एटीएम में चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी – दिलशाद अहमद(27) निवासी नुरुद्दीनपुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश। अजय कुमार गौतम(34) निवासी लखमापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश। सुनील कुमार गौतम(34) निवासी कलापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button