कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधार्मिक त्योहार

एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम : BJP महिला मोर्चा ने सरहद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सैनिकों को भेजी राखी

कवर्धा । भाजपा महिला मोर्चा ने अटूट विश्वास एवं स्नेह का पर्व रक्षाबंधन के लिए एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर देश के सरहद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात वीर सैनिकों को राखी भेजी। कार्यक्रम सोमवार को भारतमाता चौक कवर्धा में आयोजित की गई।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 5.56.06 PM

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सतविंदर पाहुजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री और सभी बहनें, स्कूली छात्राएं, विभिन्न संस्था और समाज की महिलाओं ने सहभागिता निभाते हुए स्वेच्छानुसार रक्षा सूत्र एवं अपने आंगन की मिट्टी एक लिफाफे में रख कर नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित हमारे सैनिक भाइयों के लिए प्रेषित किया हैं। उन्होंने कहा कि यह रक्षा सूत्र हमारे देश के सरहद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात ऐसे वीर सैनिक जो इस पवित्र पर्व पर अपने घर अपनी बहनों के बीच नहीं पहुंच पाते ऐसे जांबाज सिपाही के लिए प्रदेश कार्यालय के माध्यम से उन तक पहुंचाई जाएगी। हमारे देश के सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी मातृभूमि की रक्षा एवं हमारी सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी पर तैनात रहते हैं किसी भी तीज त्योहारों में उन्हें छुट्टियां नहीं मिल पाती है उन्हें भी अपनी परिवार के साथ की आवश्यकता होती है। देश के सभी मातृ शक्तियों का आशीर्वाद एवं दुआएं हमारे देश के वीर सैनिकों के साथ है। इस उद्देश्य से महिला मोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 5.56.08 PM

कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, उमंग पांडेय. मधु तिवारी, जिला महामंत्री सविता ठाकुर, पूर्व महामंत्री विजय लक्ष्मी तिवारी, मंत्री शिवकुमारी सोनी, शोभा मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष किरण चौबे, अंजू शर्मा, संगीता साहू, संतोषी जायसवाल, सविता साहू, दशरी ठाकुर, उत्तरा साहू, दीपा धुर्वे, गोरी साहू, द्रोपदी मानिकपुरी, ममता साहू, रुखमणि साहू, खुश्बू कश्यप, अनीता धुर्वे, वैधकुमारी चौबे, धन्या पटेल, अनुपा गुप्ता, निराशा झरिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!