कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़जनमंचत्योहार और परंपराएँधर्म और आस्थाधार्मिक त्योहारधार्मिक स्थल

कृष्णा बम का कवर्धा आगमन बूढ़ा महादेव में भोरमदेव दर्शन के लिए जाएंगे जल अभिषेक करेंगे

Advertisement

कवर्धा। कृष्णा बम दीदी 72 वर्ष लगातार 42 वर्ष से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ धाम प्रत्येक सोमवार को जल अभिषेक करती हैं। इस सावन मास के प्रथम सोमवार को बाबा धाम तथा उसके बाद ओंकारेश्वर से 140 किलोमीटर पैदल चलकर महाकाल बाबा में जल अभिषेक किया। अब कृष्णा बम 18 तारीख को उसलापुर बिलासपुर आकर अमरकंटक से जल लेकर कवर्धा पहुंचकर श्रावण मास के पंचम अंतिम सोमवार को 19 तारीख को बूढ़ा महादेव से भोरमदेव में जल अभिषेक करेगी। 21 तारीख को राजनांदगांव से पुणे महाराष्ट्र भीमाशंकर के लिए रवाना होगी। कृष्णा बम पंच कैलाशी पंडित राजेश शुक्ला के निवास पर नंदी विहार कॉलोनी भोरमदेव रोड में रुकेंगी। 18 तारीख को शाम 6:00 बजे पहुंच कर 21 तारीख को सुबह वापसी पुणे के लिए रवाना होगी। वर्ष 1976 से बाबा को जल अभिषेक शुरू करने के बाद लगातार आज तक जल अभिषेक कर रही है। कृष्णा बम कैलाश यात्रा चीन तथा पाकिस्तान में कटास राज गोमुख उत्तराखंड से जल लेकर रामेश्वरम में जल अभिषेक कर चुकी हैं।

71357b19 6e4b 44ce acd8 5de394f69b32 1

कृष्णा बम 42 वर्ष से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम देवघर में बैजनाथ धाम के लिए जलाभिषेक करती हैं। कवर्धा आगमन को लेकर कवर्धा में शिव भक्तों में आती उत्सव है। कांवर यात्रियों ने डाक बम कृष्णा दीदी के दर्शन के लिए उत्साहित हैं। तथा साथ में भोरमदेव शिव जी को जल अभिषेक करेगी। पंच कैलाशी पंडित राजेश शुक्ला ने जानकारी दी कि बैजनाथ धाम यात्रा के समय कृष्णा दीदी डाक बम का नाम सुना था, लेकिन दर्शन नहीं हुआ था। कटास राज पाकिस्तान के यात्रा के समय कृष्णा दीदी से मुलाकात हुआ। शिव भक्ति को देखकर दीदी को अमरकंटक तथा बूढ़ा महादेव और भोरमदेव महाराज के दर्शन के लिए आमंत्रित किया। जिसे कृष्णा दीदी ने आने का स्वीकृति प्रदान की है। 

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!