डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा एक्शन:कबीरधाम जिले में सड़क के पैच वर्क की जांच के निर्देश; बोले- गलत काम पर बुलडोजर चलेगा

छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के शपथ लेने के तत्काल बाद कबीरधाम जिले में सड़क निर्माण एजेंसी पर पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर चल रहे सड़क पैच वर्क के गुणवत्ताहीन कार्यों को संज्ञान में लिया है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले के सहसपुर-लोहारा से रेंगाखार के बीच पैच रिपेयरिंग के काम की जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल, इस मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के महज 2 दिन बाद ही सड़क उखड़ गई। शर्मा ने कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ अब बुलडोजर चलेगा।

गलत काम करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच की और इसे अमान्य घोषित कर फिर से सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए ठेकेदार को आदेशित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज चलेगा और गलत काम करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।

गुणवत्ताहीन निर्माण पर बरती जा रही सख्ती
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। लोकहित में हो रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में इस तरह की ये
1. अतिक्रमण और चखना सेंटर के बाद OYO पर कार्रवाई:वैशाली नगर विधायक खुद पहुंचे निगम अमले के साथ; कई होटल सील

दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन पूरे फॉर्म में हैं। वो सुबह से कार्रवाई के लिए फील्ड पर निकल रहे हैं। कभी अवैध चखना सेंटर तो कभी अतिक्रमण हटाने दल के साथ दिखाई देते हैं। बुधवार को वो ओयो होटल पर कार्रवाई करने निगम अमले के साथ पहुंचे। इस दौरान डोमेस्टिक लाइसेंस पर ओयो सेंटर चलाने वाले सेंटर को सील किया गया। बुधवार को निगम अमला वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र में संचालित OYO होटल पर कार्रवाई करने निकला।
2. जशपुर में बन रही एनएच 43 की सड़क जर्जर:मुआयना करने दिल्ली से पहुंचे अधिकारी, 10 साल से अधूरा पड़ा है काम

विष्णुदेव साय के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद उनके गृह जिले जशपुर के सड़कों का हाल जानने दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम पहुंची थी। टीम ने जिले की बदहाल सड़क का मुआयना किया और जल्द ही सड़कों की हालत सुधारने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से भूतल परिवहन विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी के साथ नेशनल हाईवे के अधिकारी जशपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया के आसपास की सड़कों को देखने के साथ ही इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि बीते 10 साल से बन रही एनएच 43 की सड़क अब तक क्यों नही बन पाई है?