कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

पीएम-जनमन योजना के तहत कबीरधाम जिले में जनमन शिविरों की शुरुआत, बैगा छात्रों की रंगोली

कवर्धा। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत कबीरधाम जिले में 28 पीवीटीजी बसाहटों में जनमन शिविरों की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित करना है, जो सितंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

बैगा आवासीय विद्यालय चौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा पीएम-जनमन की रंगोली बनाई गई, जबकि बैगा आवासीय विद्यालयों और ग्रामवासियों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया।

पीएम-जनमन

संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मोनिका कौड़ो ने बताया कि कबीरधाम जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह (बैगा) के लिए पीएम-जनमन योजना संचालित की जा रही है। योजना के द्वितीय चरण में, 23 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक पीवीटीजी बसाहटों में IEC कैम्पेन और लाभार्थी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

पीएम-जनमन

इन शिविरों के माध्यम से शेष पीवीटीजी सदस्यों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन खाते आदि की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, पक्का आवास, संपर्क सड़कें, विद्युतीकरण, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button