कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
कवर्धा के कालिका नगर में गैस सिलेंडर विस्फोट से मकान में लगी भीषण आग

कवर्धा। शहर के कालिका नगर में आज दोपहर एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के समय घर में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद मकान से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने में सहायता की।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक मकान का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया और घरेलू सामान भी नष्ट हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण गैस सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। संबंधित विभाग आग के स्रोत और कारण की जांच कर रहा है।