छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)समाचार

थाने के भीतर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, ब्लेड से गला रेतकर बोला– मुझे मरना है

Advertisement

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मौदहापारा थाना परिसर में एक युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने ही आत्महत्या का प्रयास किया। घटना 29 मई रात लगभग 8:05 बजे की है। युवक ने थाने में प्रवेश करते ही कहा, “मुझे मरना है,” और फिर अचानक अपने हाथ में छिपाई ब्लेड से गले पर वार कर लिया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने यह घटना इतनी तेज़ी से घटी कि वे तत्काल प्रतिक्रिया नहीं कर सके। घायल अवस्था में युवक को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

घटना के समय थाना प्रभारी और सीएसपी कोतवाली स्वयं थाने में मौजूद थे, जिनके निर्देश पर युवक को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।

आहत युवक की पहचान सूरज नाथ जोगी (उम्र 25 वर्ष), निवासी तिरंगा चौक, कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक के भाई से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि सूरज नशे का आदी है और नशे की हालत में अक्सर इस तरह की हरकतें करता रहता है।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक के आत्मघाती कदम के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आमजन और पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और नशा नियंत्रण की स्थिति को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!