छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

एक मई को BJP की बड़ी कार्यशाला: वक्फ संशोधन बिल पर रणनीति तय करने जुटेगी पूरी पार्टी मशीनरी

Advertisement

रायपुर। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन ने देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान की शुरुआत से पूर्व सभी राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की कार्यशाला अब 1 मई को राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, सांसद, विधायक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित पार्टी की कोर कमेटी, मोर्चा, प्रकोष्ठ और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना और मुस्लिम समुदाय को इस कानून के सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराना है। कार्यशाला में यह रणनीति बनाई जाएगी कि जिले और मंडल स्तर पर किस तरह से जनजागरण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन चुका है, हालांकि यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच, देशभर में इस कानून को लेकर बहस और विरोध के स्वर भी सामने आ रहे हैं।

भाजपा का मानना है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के हित में है और इसी संदर्भ में पार्टी जनजागरण अभियान चलाकर आम जनता को तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध कराएगी। कार्यशाला में जनजागरण अभियान के लिए गठित समिति के सदस्य भी शामिल होंगे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!