छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के हाथों में, 2000 से अधिक जवान तैनात— जानें PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, राज्योत्सव समारोह की तैयारियां तेज

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक, कार्यक्रम संचालन, अतिथि स्वागत और लॉजिस्टिक प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का दौरा सुरक्षित, सुव्यवस्थित और प्रभावशाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के गौरव का क्षण है। इसलिए हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी समय पर और पूरी निष्ठा के साथ निभानी होगी।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के हाथों में

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी है। उनके नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की हर परत की निगरानी करेगी। रायपुर से लेकर नया रायपुर तक सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष दलों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था में इस बार अभूतपूर्व सतर्कता बरती जा रही है। 20 आईपीएस अधिकारी, 100 एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसर, तथा 5,000 से अधिक पुलिस जवान नया रायपुर और राजधानी के संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे। भीड़ के बीच सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

राजधानी से नया रायपुर तक कड़े सुरक्षा इंतज़ाम

पुलिस प्रशासन ने रायपुर से नया रायपुर तक सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। एक नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-एंट्री घोषित की गई है। आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है, ताकि यातायात सुचारू रहे और कार्यक्रम स्थलों के आसपास भीड़ का दबाव न बने।

नया रायपुर में 16 पार्किंग जोन बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों से दर्शकों और अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाने के लिए 100 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और हर एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

राज्योत्सव की तैयारियां चरम पर

छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष राज्योत्सव रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। नया रायपुर में आयोजित होने वाला यह राज्योत्सव इस बार विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और राज्य की प्रगति यात्रा के 25 वर्षों के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह अवसर प्रदेशवासियों के लिए गर्व का है और राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

जानिए प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास एक नवंबर को होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। आगमन के बाद सुबह 10 से 10:30 बजे तक वे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से “दिल की बात” करेंगे। इसके बाद सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का शुभारंभ करेंगे।

सुबह 11:45 से दोपहर 1:15 बजे तक प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जिसके बाद वे 1:30 से 2:15 बजे तक जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक वे नया रायपुर में राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हर स्तर पर सतर्कता और समन्वय

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अलग-अलग सेक्टरों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल की भी तैनाती की जा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी तैयारियों की स्थिति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल राज्योत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, विकास यात्रा और जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक भी है।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!