छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सख्त कार्रवाई: अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर 48 घंटे में वापस भेजने का दिया आदेश

Advertisement

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर तत्काल उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करें।

गृह मंत्रालय के आदेश पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और दिल्ली सहित देश के अधिकांश राज्यों में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1500 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से कई के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

वीज़ा रद्द, 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश
गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में यह फैसला लिया गया। अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होते ही केंद्र सरकार ने राज्यों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए।

सिंधु जल संधि स्थगित
CCS की बैठक में भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए पांच अहम फैसले लिए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला सिंधु जल संधि को स्थगित करने का रहा। यह संधि पाकिस्तान, विशेषकर उसके पंजाब प्रांत की कृषि और अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा मानी जाती है।

जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तानी जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को पत्र लिखकर भारत के इस निर्णय की जानकारी दी है। संधि में संशोधन के लिए औपचारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आतंकी गतिविधियों से जुड़े किसी भी संदिग्ध को भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार का यह रुख आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाता है।

देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। सरकार ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!