
रायपुर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग समेत कई जिलों में बुधवार सुबह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम बदलने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।
बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम का असर
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम का असर प्रदेश भर में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे से कई जिलों में रुक-रुक कर भारी बारिश दर्ज की जा रही है।
अलर्ट पर जिले
ऑरेंज अलर्ट: बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर में भारी बारिश की चेतावनी।
येलो अलर्ट: रायपुर, कवर्धा, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
लगातार बारिश से रायपुर और कवर्धा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति भी बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने और खेतों में पानी भरने की खबरें भी सामने आ रही हैं।





