छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

अमित शाह और जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा: बस्तर ओलंपिक समापन और दो वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल और तेज होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी दिनों में प्रदेश का दौरा करेंगे। यह दौरा राजनीतिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनके आने के पीछे राज्य के दो प्रमुख आयोजन प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं।

बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल

बस्तर क्षेत्र में आयोजित बस्तर ओलंपिक इस वर्ष राज्य की एक प्रमुख सांस्कृतिक और खेल गतिविधि के रूप में उभरा है। स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम अब समापन की ओर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके समापन समारोह में शामिल होंगे और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस बार ओलंपिक में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों की भागीदारी देखने को मिली है, जिससे कार्यक्रम की लोकप्रियता कई गुना बढ़ी है।

13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे। यह तारीख इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन राज्य सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने का समारोह भी मना रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ मंत्रीगण मौजूद रहेंगे। सरकार विभिन्न उपलब्धियों, विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

जेपी नड्डा भी करेंगे प्रदेश का दौरा

केंद्रीय नेतृत्व की इस श्रृंखला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले समारोह में वे शामिल होंगे तथा राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और विकास योजनाओं का आकलन करेंगे। पार्टी संगठन के लिए यह दौरा रणनीतिक रूप से बेहद अहम बताया जा रहा है।

दो वर्ष पूरे होने पर राज्य में बड़े स्तर के कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को राज्यभर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी। अमित शाह और जेपी नड्डा की उपस्थिति इन आयोजनों को और अधिक प्रभावशाली बनाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

बस्तर से विशेष जुड़ाव के कारण दौरा खास

केंद्रीय नेतृत्व का बस्तर से बढ़ता जुड़ाव इस दौरे का एक महत्वपूर्ण पक्ष है। बस्तर ओलंपिक न केवल क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रहा है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button