छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

मुरिया दरबार में शामिल हुए अमित शाह: बोले- 2031 तक सर्वसुविधायुक्त होगा बस्तर, युवाओं से की नक्सलियों से दूर रहने की अपील

Advertisement

जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे। भारी बारिश के बीच जगदलपुर आगमन पर शाह ने सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे सिरहसार भवन पहुंचे और मुरिया दरबार में शामिल हुए, जहां उन्होंने मांझी चालाकी मेम्बरों से भी भेंट की।

मुरिया दरबार को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2031 तक बस्तर के हर गांव को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी और हर घर तक बिजली, पानी, सड़क और संचार सुविधा पहुंचेगी। साथ ही सभी परिवारों के बैंक खाते खोले जाएंगे और मुफ्त राशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

शाह ने कहा, “नक्सल मुक्त गांव को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। बस्तर में नक्सल हिंसा अब समाप्ति के कगार पर है और 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हिंसा और नक्सल गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि हिंसा से किसी का भला नहीं होता।

Advertisement

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!