श्री शिवम शोरूम में 28 लाख की चोरी, बुर्काधारी आरोपी सहित तीन फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम शोरूम में बीती रात 28 लाख रुपए की चोरी की घटना सामने आई है। तीन आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।*
पुलिस जांच के अनुसार, 31 मार्च की रात एक आरोपी बुर्का पहनकर ग्राहक के रूप में शोरूम में दाखिल हुआ। खरीदारी के बहाने उसने शोरूम के विभिन्न फ्लोरों का निरीक्षण किया और फिर चौथे फ्लोर पर स्थित गोदाम में छिप गया। शोरूम बंद होने के बाद उसने नकदी और बहुमूल्य वस्तुएं चुराई और अपने साथियों को सूचना दी।
रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच दो अन्य आरोपी कार से शोरूम के बाहर पहुंचे। चोरी को अंजाम देने के बाद बुर्काधारी आरोपी पांचवें फ्लोर से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से गिरकर घायल हो गया। इसके बावजूद वह अपने साथियों के साथ कार में बैठकर फरार हो गया।
घटना की पूरी रिकॉर्डिंग शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपियों ने वारदात से पहले शोरूम की विस्तृत रेकी की थी या उन्हें किसी अंदरूनी व्यक्ति से सहयोग प्राप्त हुआ था। पुलिस अब शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों के भागने के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही ह