कोरिया में हुआ कवर्धा जैसा हादसा, धौराटिकरा मोड़ के पास पलटी मजदूरों से भरी पिकअप
कोरिया। आज सुबह धौराटिकरा मोड़ के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप में 30 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि पिकअप में सोस से मजदूरों को भरकर लाया जा रहा था। घटना में पिकअप सवार कुछ लोगो को आई मामूली चोट आई है, लेकिन इस घटना ने सरकार के उन दावों की पोल खोल दी है जिसमें सवारी ढोने वाले मालवाहकों के खिलाफ सख्ती की बात कही जा रही है।
इधर, रायपुर में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं आरटीओ आशीष देवांगन के मार्गदर्शन से ज़िले भर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । रायपुर आरटीओ द्वारा माल वाहनों में यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। अफसरों ने बताया कि 21 मई से प्रारंभ हुए सघन जांच अभियान में अब तक 25 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे पिकअप, मेटाडोर,मैजिक तथा ट्रक शामिल है, इनमें यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी पर कार्यवाही की गई जिसमें समन शुल्क एवं जब्ती की कार्यवाही की गई है।