छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा नया इतिहास, 100 मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड; राज्यपाल से पैरा डोंगी एथलीट ने की भेंट


रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उन्हें पूरे देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से अनिमेष कुजूर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराया है। उनका यह रिकॉर्ड हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।
इससे पहले अनिमेष कुजूर ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अनिमेष कुजूर की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास, परिश्रम और सपनों की उड़ान का प्रतीक है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
राज्यपाल रमेन डेका से पैरा डोंगी एथलीटों की सौजन्य भेंट
राजभवन रायपुर में आज राज्यपाल रमेन डेका से अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पैरा डोंगी एथलीट प्राची यादव ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मनीष कोरव, खिलाड़ी विपिन कुर्मी, कोच प्रशांत सिंह रघुवंशी, रोहित काले और अमरजीत छाबड़ा भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों को उनके खेल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां देश के पैरा एथलीटों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।