कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मंशानुरूप तरेगांव जंगल मे किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर में 162 मरीजो को किया गया स्वास्थ्य सेवा प्रदान कवर्धा, 11 जून 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्र्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में 10 जून को बोड़ला ब्लाक अंतर्गत पीएससी तरेगांव जंगल मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 162 मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया।

बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि तरेगांव जंगल मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 162 मरीजो को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के अंतर्गत 14 गर्भवती माताओं का समस्त प्रकार के जांच कर 09 हाई रिक्स माता को जिला अस्पताल रिफर किया गया एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। एनसीडी प्रोग्राम के अंतर्गत 23 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया एवं 09 मरीजो का फॉलोअप किया गया। दन्त चिकित्सा के 16 मरीजो को, शिशुरोग विभाग से डॉ जूही सोनवानी महिला चिकित्सक द्वारा 10 चाइल्ड मरीज, 30 मरीजों का मलेरिया जांच किया गया। इसके साथ ही स्लाइड बना कर जांच किया गया एवं मच्छरदानी प्रदर्शनी लगा कर समस्त हितग्राहियों को जागरूक किया गया।


उन्होंने बताया कि नेत्र विभाग के द्वारा 04 मरीजों का आई चेकप किया गया। 8 टीबी के मरीजां का फॉलोअप, 10 संभावित टीबी के मरीजो का स्पुटम जांच किया गया। प्रपत्र के माध्यम से टीबी बीमारी के संबंध में जागरूक भी किया गया। शिविर में चर्म रोग के 10 संभावित मरीजां, 10 मरीजों को आयरन सुक्रोस लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन के 40 मरीजां को एमडी मेडिसिन द्वारा जांच किया गया। लैब में 56 मरीजों का समस्त प्रकार के जांच किया गया। शिविर में तरेगांव जंगल से आए हुए समस्त हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। ज्ञानिकोलोजिस्ट डॉ. जितेन्द्र वर्मा के द्वारा पीएससी तरेगांव जंगल मे जाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पीएससी तरेगांव जंगल के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवा दिया गया एवं डॉ जानकी शरण चंद्रवंशी, सेक्टर सुपरवाईजर एवं बीटीईओ संदीप मानिकपुरी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में शिविर सम्पन हुआ।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button