मानव तस्करी के संदेह में रेलवे प्लेटफार्म में बैठी 16 लड़कियों को आरपीएफ ने किया सखी सेंटर के हवाले, सभी युवतियां कवर्धा जिले की रहने वाली

राजनांदगांव। बीती रात राजनांदगांव शहर के रेलवे प्लेटफार्म मे असहज रुप से बैठी हुए 16 युवतिया आरपीएफ को मिली है। इन सभी युवतियो का उम्र 22 से 23 वर्ष के बीच बताई गई है। बीती रात लगभग 9 बजे के आस पास अपने रुटिन चेकिंग के आरपीएफ टीम रेलवे प्लेट फार्म पर निकली थी इस दौरान उन्हे 16 युवतिया असहज रुप से बैठे हुए ट्रेन का इंतजार करते नजर आई। आरपीएफ के पुछताछ मे इन 16 लडकियो ने संतुष्ट जवाब नही दे पाई है। कुछ लडकियो का कहना था कि वे काम करने तमिलनाडू जा रही और कुछ लडकियो का कहना था कि वे बैंगलूर जा रही है, उनका ट्रेन 12 बजे का है। ऐसे मे संतोष जनक जवाब न मिलने पर लडकियो को आरपीएफ ने उचित संरक्षण के लिए महिला बाल विकास विभाग व्दारा संचालित सखी सेंटर को सौपा है।
ये सभी युवतियां कवर्धा जिले के अलग अलग गांव की रहने वाली है । इन लडकियो को लाने वाले लडके का कोई क्रिमिनल रिकार्ड न होने से छोड दिया गया है । बहरहाल इस मामले मे मानव तस्करी से इंकार नही किया जा सकता – गायत्री साहू, केन्द्र प्रशासक सखी सेंटर