जेल से रिहा होते ही गेट के बाहर ऐसे नाचा कैदी, जमकर वीडियो शेयर कर रहे लोग
इंटरनेट पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग खूब शेयर करते हैं, ऐसा ही एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें जेल से छूटा एक कैदी डांस करता हुए नजर आ रहा है.

Viral News: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग जमकर शेयर करते हैं, ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक अनाथ कैदी 11 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसका वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कन्नौज जिले में जिला जेल में बंद एक कैदी अपनी रिहाई की आस पूरी तरह से छोड़ चुका था. ऐसे में छूटने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
जमकर किया डांस
इंटरनेट पर इस कैदी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, कैदी जेल से रिहा होने के बाद खुशी की वजह से ऐसा ठुमका लगाया कि वायरल हो गया. बता दें कि बताया जा रहा है कि यह कैदी कई महीने से अपने जुर्माने की रकम नहीं चुका पा रहा था। जिसके चलते उसकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि छिबरामऊ निवासी शिवा को नशीला पाउडर रखने के आरोप में 1 साल की सजा और 1,000 रुपये जुर्माना हुआ था.अनाथ होने के कारण पैरवी के अभाव में वह 9 माह जेल में बिता चुका था. कैदी छिबरामऊ का निवासी बताया जा रहा है.
इंटरनेट पर हुआ वायरल
जिला कारागार के बाहर डांस करते हुए इस कैदी का वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा कि जेल से छूटने की ख़ुशी समझिए. जनाब 9 महीने से जेल में बंद थे. आज ये जेल से निकले हैं. ख़ुशी के मारे नाच रहे हैं. यूपी के कन्नौज के ये विचित्र प्राणी हैं. उस पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा कि 6 महीना से अधिक जो जेल में रहता है वो थोड़ा दिमाग़ से पैदल हो जाता है. इसके अलावा एक ने लिखा कि उम्मीद है कि जेल के 9 महीने बाकी के कैदियों का भी मनोरंजन होता होगा, एक ने लिखा कि खुश तो ऐसे हों रहा है जैसे कोई क्रांति कारी हो और अंग्रेजो की कैद से छूटा हो.
कन्नौज जेल से रिहा होते ही बंदी ने किया डांस। वीडियो हुआ वायरल। डांस पर जेल स्टाफ ने बजाई तालियां। नौ महीने से जेल में बन्द था बंदी। pic.twitter.com/WHNFTWxwhw
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 27, 2024