कवर्धा ब्रेकिंग: जमीन विवाद में शिवकुमार साहू की हत्या का शक, आक्रोशित भीड़ ने पूर्व सरपंच को जिंदा जलाया, 40 लोग गिरफ्तार

कवर्धा जिले। के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहरीडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के पूर्व सरपंच को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना शिवकुमार साहू नामक व्यक्ति की मौत के बाद भड़की, जिसकी लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी। इस घटना ने गांव में आक्रोश फैला दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिवकुमार का जमीन विवाद पूर्व सरपंच रघुनाथ से चल रहा था, और उन्हें संदेह था कि रघुनाथ ने ही उसकी हत्या की है। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार शाम को रघुनाथ के घर पर धावा बोल दिया और उसके घर में आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे रघुनाथ की मौत हो गई।
दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है, और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है, और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।