कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाबोडलासमाचार

रानीदहरा वॉटरफॉल में बहने से एक की मौत, एक लापता, रेस्क्यू जारी

कवर्धा। जिले के मशहूर पर्यटन स्थल रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को अचानक तेज बारिश के बाद बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, झरने के पास घूमने आए तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।

इस हादसे में मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गई है। उनका शव करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया। वहीं एक युवक को समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

तीसरा युवक अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि वह मुंगेली से घूमने आई 30 लोगों की टीम का हिस्सा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो झरने के ऊपरी हिस्से की ओर गया था और उसके बाद से नजर नहीं आया।

हादसे की खबर मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया। लेकिन अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। लापता युवक की तलाश अब सुबह फिर से शुरू की जाएगी।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button