छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)समाचार
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 09 शराब कोचिए गिरफ्तार, लाखों की शराब और वाहन जब्त
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई की। 23 जनवरी 2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जप्त सामग्री:
- ₹27,760 मूल्य की 161 पाव देशी मसाला शराब।
- 54.42 लीटर महुआ शराब।
- अवैध परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल।
गिरफ्तार आरोपी:
- नरोत्तम धृतलहरे (22) निवासी डिग्गी, भाटापारा ग्रामीण।
- उदय गायकवाड (37) निवासी देवगांव, गिधपुरी।
- सुरेश बंजारे (36) निवासी नेवधा, हथबंद।
- बियाल यादव (40) निवासी मडकडा, कसडोल।
- हेमंत बंजारे (37) निवासी बिनौरी, पलारी।
- गुरुवारी प्रधान (44) निवासी सुकली, गिरौदपुरी।
- गिरवर (45) निवासी सबरिया डेरा, गिधौरी।
- दिनेश वर्मा (35) निवासी कोदवा, भाटापारा ग्रामीण।
- शुक्ला बाई डहरिया (58) निवासी धाराशिव, लवन।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।