कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम कबीरधाम जिले में ढाई लाख पौधे

कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सहभागिता कबीरधाम जिले में लगभग ढाई लाख छायादार एवं फलदार पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

7799175c 62a1 4866 b623 5c6d74fa60e6 1
महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम कबीरधाम जिले में ढाई लाख पौधे 5


कलेक्टर जनमेजय महोबे, वन मंडलाअधिकारी श्री शशि कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने महराजपुर स्थित जिला पंचायत संसाधन भवन परिसर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को छायादार एवं फलदार पौधा वितरण कर इस अभियान की शुरूआत की।

वहीं सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ओडिया खुर्द में भी एक पेड़ मां के नाम पौधा वितरण का आयोजन किया गया। यह अभियान एक अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया।

1bf2eb7d 101c 4f2c b520 a415ea8e2c9f 1
महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम कबीरधाम जिले में ढाई लाख पौधे 6

कलेक्टर श्री महोबे ने पौधा वितरण करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों को कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक पेड मां के नाम पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इस अभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

जिले में महतारी वंदन योजना के लभभग ढाई लाख लाभार्थी है। उन भी लाभार्थियों को छायादार एवं फलदार पौधा का वितरण किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों के द्वारा पौधा रोपण भी कराया जाएगा। उन्होने हितग्राहियों को अपने घर-बाडी व खेत में एक पेड मां के नाम पौधा रोपण करने और उन्हे सुरक्षित रखने के लिए आग्रह भी किया। पौधा रोपण हमारी और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर कल की शुरूआत इस अभियान के माध्यम से होने जा रहा है।


कलेक्टर श्री महोबे ने एक पेड़ मां के नाम के तहत महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों तक पौधा पहुंचाने के लिए वन विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दायित्व दिया गया है।

73ba9dc7 a6b7 4aba 99f2 5e3d2818b495 1
महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम कबीरधाम जिले में ढाई लाख पौधे 7


इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर ने वनमंडलाअधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रमा अधिकारी आनंद तिवारी, उद्यानिकीय अधिकारी आरएन पांडेय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों तक पौधा पहुचाने और उनके द्वारा एक पौधा रोपण कराने और उन पौधों को सुरक्षित रखने सहित सभी विषयों पर चर्चा की गई है। कलेक्टर ने महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के सभी परियोजना मुख्यालयों में इस अभियान के तहत आयोजन करने के निर्देश दिए है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button