कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकुई-कुकदुरत्योहार और विशेष दिनपंडरियासमाचार
भावना समाज सेवी संस्थान ने ग्राम सेमरहा के बच्चों को होली उपहार में दिए रंग-गुलाल और मिठाइयां

कवर्धा। होली पर्व के अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों द्वारा ग्राम सेमरहा के बच्चों को उपहार स्वरूप रंग, गुलाल, मिठाइयां और पिचकारी भेंट की गई। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
संस्थान के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक त्योहारों की खुशियां पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे ने भी बच्चों से मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ पर्व का आनंद साझा किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहना उनकी जिम्मेदारी है।