भिलाई। खड़गपुर में प्राइवेट कंपनी रश्मि ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप को साइबर ठगों ने 5 दिनों तक डराकर 49 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने भिलाईनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ठगों ने खुद को ट्राई अधिकारी और मुंबई साइबर ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कश्यप को उनके आधार कार्ड से जुड़ी फर्जी गतिविधियों का हवाला दिया। ठगों ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मामले और सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाकर कश्यप को एक फर्जी खाते में 49 लाख रुपए ट्रांसफर करने पर मजबूर किया।
पुलिस के अनुसार, ठग वीडियो कॉल के जरिए कश्यप की हर गतिविधि पर नजर रखते थे और उन्हें भिलाई आने तक निर्देशित करते रहे। कश्यप ने 11 नवंबर को भिलाई पहुंचकर ठगों के बताए खाते में पैसे भेज दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।