अफसरों को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चेताया, जनता को सुविधाओं में नहीं होनी चाहिए कमी

बलौदाबाजार । जिले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस I के अवसर पर आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल होकर आम जनता को योग से जुड़ने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय का भी दौरा किया, जहां मरीजों से सुविधाओं के बारे में सुनी गई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में विभागों की समीक्षा बैठक भी बुलाई और अधिकारियों की क्लास लगाते हुए विकास के निर्देश दिए.
दरअसल, बलौदाबाजार के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बलौदाबाजार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए. जहां उन्होंने आम जनता से दिन की शुरुआत योग से करने की अपील की और कहा कि इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. वहीं उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना. मरीजों से पूछताछ कर उनको मिल रही सुविधा के बारे में पूछा साथ ही कुछ कमियां बताये जाने पर डायलिसिस की दो मशीनें बढ़ाने एवं फिजियोथेरेपी सेंटर में आवश्यक सुविधा बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही एमआरआई मशीन भी लगाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कलेक्टर को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित नर्स, स्वच्छता दीदियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और अच्छे से काम करने को कहा.