छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
छत्तीसगढ़ में तबादलों की बड़ी सूची जारी, CMHO, डॉक्टर्स सहित महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी बदले गए, देखें पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला आदेश में राज्यभर से सैकड़ों तबादले की गई हैं, जिससे दोनों विभागों में हलचल तेज हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO), चिकित्सा अधिकारियों, डेंटिस्टों और सर्जनों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किया गया है। आदेश के मुताबिक, सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। इसी प्रकार, महिला एवं बाल विकास विभाग में भी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और अन्य मैदानी कर्मचारियों का तबादला किया गया है।