पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकारी नौकरी के नाम पर ₹10 लाख ठगी, आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना साहसपुर लोहरा पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹10 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी ने एक दंपति को पटवारी पद पर नियुक्ति का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा था।
पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी 2025 को ग्राम गगरिया, खम्हिरया निवासी गोपेश्वर साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि असलम खान पिता युसुफ खान (39), निवासी ममता नगर, राजनांदगांव ने उसे और उसकी पत्नी को पटवारी पद पर नियुक्त कराने का आश्वासन देकर ₹10 लाख की धोखाधड़ी की। शिकायत पर थाना साहसपुर लोहरा में अपराध क्रमांक 05/2025, धारा 420 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी पर धारा 467, 468 और 471 भा.दं.वि. की धाराएं भी जोड़ी गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई। टीम ने आरोपी को राजनांदगांव से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल, परीक्षा प्रवेश पत्र, फर्जी नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।