कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

भ्रष्टाचार पर भाजपा का काँग्रेस पर प्रहार: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने EOW एफआईआर पर दी तीखी प्रतिक्रिया

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण देने पहुँचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने EOW द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के संबंध में हाई कोर्ट में दर्ज याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए काँग्रेस को घेरा और पिछली काँग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

श्री चंदेल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके 5 वर्षों के कार्यकाल में एक सिंडिकेट बनाकर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में रहते हुए भी भाजपा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। अब इस पूरे मामले में एसीबी और EOW ने दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 2161 करोड़ रुपये की अनाधिकृत कमाई की बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि EOW द्वारा दर्ज एफआईआर के विरुद्ध 13 से अधिक याचिकाएँ हाई कोर्ट में दायर की गई थीं, जिन्हें माननीय न्यायालय ने पूर्णतः खारिज कर दिया। इस मामले में न्यायालय ने भ्रष्टाचार के संबंध में गंभीर टिप्पणियाँ भी की हैं। श्री चंदेल ने देवेंद्र यादव सहित कई बड़े काँग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि काँग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में अनवर ढेबर, एजाज ढेबर सहित कई नेताओं ने अनाधिकृत कार्यों में लिप्त रहकर जनता का धन लूटा।

उन्होंने एसीबी और EOW जैसी संस्थाओं पर सवाल उठाने को काँग्रेस की पुरानी आदत बताया। उन्होंने कहा कि काँग्रेसियों को लगता है कि वे जनता के पैसे का बंदरबांट करते रहें और संस्थाएँ मूकदर्शक बनी रहें, पर ऐसा नहीं होगा। श्री चंदेल ने कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनका स्थान अब जेल में ही है और जल्द ही ये सिंडिकेट जेल में होगा।

इस कार्यक्रम में जिला भाजपा प्रभारी दिनेश गाँधी, जिला अध्यक्ष अशोक साहू, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, महामंत्री क्रांति गुप्ता, संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button